अमर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु पाँच दिवसीय पँचकुण्डात्मक यज्ञ

रुनिजा। नवरात्रि के पूर्व से क्षेत्र में प्रारम्भ हुए महायज्ञ के आयोजन का सिलसिला लगातार जारी है। चमत्कारी हनुमान मंदिर कुड़ीपडा , सकल धाकड़ समाज माधवपुरा के बाद अब गुजराती रामी समाज समाज गजनीखेड़ी के तत्वाधान में विश्व कल्याणार्थ वे देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर अमर शहीदों के आत्मा की शांति हेतु 5 दिवसीय 5 पाँच कुण्डात्मक शत चंडी महा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा। उक्त आयोजन के बारे जानकारी देते हुए गजनीखेड़ी के पूर्व सरपंच एव शहीद समरसता मिशन के सम्भाग प्रभारी श्याम माली ने बताया सभी समाज जनो के सहयोग से बाबा रामदेव मन्दिर के सामने पानी की टँकी परिसर ने पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक श्री शत चंडी महायज्ञ का आयोजन दिनांक 19 अप्रेल से 23 अप्रेल तक चलेगा । उक्त महायज्ञ में प्रधान यजमान जीवनडोडिया व गंगाजल के यजमान नन्दकिशोर परमार सहित चोखालाल डोडिया ,माणक लाल परमार,लोकेश हारोड ,लक्ष्मीनारायण हारोड , दिनेश डोडिया,सन्तोष डोडिया , देवीलाल डोडिया,प्रधानाचार्य सन्दला निवासी घनश्याम जोशी , आचार्य संजय जोशी व उनकी टीम के आचार्यत्व में धर्म लाभ ले रहे हैं।।