फूलमाली समाज का विशाल चल समारोह का स्थान स्थान पर किया स्वागत

 

ब्यावरा। मलावर में फूलमाली समाज द्वार प्रति वषार्नुसार इस वर्ष भी मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव अवसर पर रामनवमी को रात्रि में फूलमाली समाज धर्मशाला में सत्यनारायण कथा का आयोजन किया ’ चेत्र दशहर के अवसर पर माली समाज धर्मशाला से शाम 4:00 बजे विशाल चल समारोह प्रारम्भ हुआ जिसमें आकर्षण रथ में भगवान श्रीराम विमान में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले घोड़े पर सवार होकर जगदीश सुमन ने भगवा ध्वज लेकर पूरे समारोह में नगर भ्रमण किया चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो और बाजार से होकर निकला गया जहां पर नगर के सर्व समाज के लोगों ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त किया स्थान पर स्वागत वंदन अभिनंदन किया करीब 7:00 बजे के आसपास चल समारोह कार्यक्रम स्थल फूलमाली समाज धर्मशाला पर पहुंचा जहां भगवान मयार्दा पुरुषोत्तम की महा आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठजन युवागण महिलाएं युवतियां शामिल हुए समाज के युवा ढोल और तासे की धुन पर थिरकते नजर आए, समाजसेवी सुरेश सुमन ने बताया कि सभी युवा भगवान श्रीराम के भजनों पर नाचते-गाते चल रहे थे युवाओं ने जय श्री राम नाम के नारे लगाये पूरे नगर में राम हो गए