रस्सी के सहारे थामा जा रहा दरवाजा, मरीजों में सांसे फूंकने के लिए सडकों पर दौड़ रहीं खटारा एम्बुलेंस 108

शाजापुर। मरीजों में सांसे फूंकने के लिए जिलेभर की सडकों पर दौड़ रहीं कई एम्बुलेंस 108 खटारा होकर अपने वजूद को बचाने के लिए जद्दोजहद करती दिखाई दे रही हैं। यही कारण है कि सडक दुर्घटना में घायल हुए लोगों के साथ अन्य मरीजों को अस्पताल लेकर पहुंचने वाले मरीजों को एम्बुलेंस से बाहर निकालने के लिए एम्बुलेंसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। गौरतलब है कि दुर्घटना में घायल होने सहित अन्य आपातकालीन परिस्थिति में लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में नि:शुल्क एम्बुुलेंस 108 सेवा संचालित की जा रही है, लेकिन यह सेवा शाजापुर में खटारा एम्बुलेंस के सहारे संचालित हो रही है, यही कारण है कि शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचने वाली कई एम्बुलेंसों के दरवाजों को खोलने के लिए स्टॉफ को मशक्कत करनी पड़ रही है। शुक्रवार दोपहर भी खटारा एम्बुलेंस 108 सुंदरसी सडक हादसे में घायल हुई महिला को उपचार हेतु शाजापुर जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां एम्बुलेंस का गेट अटक जाने से महिला को एम्बुलेंस से उतारने में 108 स्टॉफ को परेशान होना पड़ा। काफी देर धक्का-मुक्की करने के बाद एम्बुलेंस का गेट खुला जिसके बाद घायल महिला का अस्पताल में उपचार कराया जा सका।