कांग्रेस को कुर्सी की ललक और भ्रष्टाचार की सोच- सिंधिया

गुना। क्षेत्र के विकास का बीड़ा सिंधिया परिवार ने पीढ़ी दर पीढ़ी ने उठाया है, हमारा संबंध राजनीतिक नहीं हृदय के संबंध है। 2002 से मैं ग्राम हरिपुर आता रहा हूँ, मुझे खुशी है यहाँ सहरिया समाज का व्यक्ति सरपंच के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहा है। बाईस साल पहले ये क्षेत्र बहुत पिछड़ा था, पर मैंने यहाँ सडकों का जाल समूचे बमौरी क्षेत्र बना दिया है, बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। यह बात भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यहाँ फुटवियर डिजाइन एवं डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट जैसा विश्वस्तरीय संस्थान बनाया ताकि हमारे बच्चों को यहाँ चल रहे कोर्स चल रहे हैं जिससे कई छात्र अपने पैरों पर खड़े होचुके हैं और अच्छा वेतन प्राप्त कर रहे हैं।