April 30, 2024

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र

उज्जैन। सदावल सीवेज फार्म की गली नबंर 2 में मंगलवार-बुधवार रात बदमाशों ने किसान और पीएचई कर्मी का सूना मकान पाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश तीसरे मकान को निशाना बनाने की फिराक में थे, उसी दौरान पड़ोसी आहत सुनकर जाग गया। बदमाश लोगों के जागने पर भाग निकले। लेकिन  किलो चांदी के आभूषणों के साथ ढाई तोला सोने की रकम के साथ कीमती घेरलू सामान भी साथ ले गये थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। बडऩगर मार्ग पर सदावल सीवेज फार्म गली नबंर 2 में किसान गोपाल पिता बाबूलाल माली का मकान बना हुआ है। एक मकान छोड़ पीएचई कर्मी रायसिंह डाबी का मकान है। गोपाल माली अपनी भानेज की शादी होने पर परिवार के साथ महिदपुर गया हुआ था। रायसिंह का परिवार खाचरौद शादी में शामिल होने गया था। दोनों के मकान सूने थे, जिसका फायदा रात में बदमाशों ने उठाया और ताले तोड़कर गोपाल माली के घर से 75 से 80 हजार रूपये नगद, & किलो चांदी के आभूषणों के साथ ढाई तोला सोने के आभूषण चोरी कर लिये बदमाशों ने घर में लगी एलईडी टीवी भी निकाल ली थी। उसके बाद रायसिंह के मकान का ताला तोड़ा और चांदी की चेन के साथ नगदी और मिक्सर के साथ अन्य सामान चोरी कर लिया। बदमाश सामने बने नरेन्द्र डाबी के मकान पर पहुंचे थे। जहां ताला तोडऩे की आहट सुनकर समीप रहने वाला राम नामक युवक नींद से जागा गया। उसने जैसे ही दरवाजा खोला और बाहर आया तो बदमाश दिखाई दिये। वह घबरा गया, परिजनों को उठाने के लिये आवाज लगाई। बदमाश भाग निकले। जिनकी सं या चार से पांच के लगभग थी। गोपाल माली के समीप रहने वाले रिजवान ने दोनों परिवारों के यहां हुई चोरी की घटना से रात & बजे उन्हे मोबाइल पर कॉल कर अवगत कराया। वारदात स्थल पर तलाशे फिगंर प्रिंट के निशान रात में ही गोपाल माली महिदपुर से  के लिये रवाना हो गया था। तड़के सदावल सीवेज पहुंचने पर उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। महाकाल थाना एसआई हेमंतसिंह जादौन जांच के लिये मौके पर पहुंचे। फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया और पड़ताल शुरू की गई। वारदात स्थल से फिगंर प्रिंट के निशान लिये गये है। गोपाल माली ने बताया कि रायसिंह को चोरी की सूचना मिली तो वह बाइक से आ रहे थे, लेकिन रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गये। उन्हे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस सुबह जांच कर लौट गई थी। दोपहर में महाकाल टीआई अजय वर्मा जानकारी लेने के लिये सदावल पहुंचे थे। आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे होना सामने नहीं आये है। बाहरी मार्गो की कालोनियों में वारदात शहर में पिछले तीन-चार माह से बाहरी मार्गो पर बनी कालोनियों में लगातार चोरी की वारदात होना सामने आ रही है। नीलगंगा थाना क्षेत्र के इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर बनी कालोनियों के तीन से चार मकानों में बड़ी वारदात हो चुकी है। वहीं पिछले माह चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा-तराना मार्ग पर बनी कालोनियों में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। अब बडऩगर मार्ग पर वारदात होना सामने आई। पूर्व में हुई वारदातों के बाद पुलिस पांच से छह बदमाशों के फुटेज भी मिले थे। जो गैंग बनाकर वारदात करने आये थे। अब तक फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि गैंग बाहरी है, जो वारदात के बाद निकल जाती है।