April 29, 2024

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) सीएम राईस स्कूल के पास 2 ड्रम में भरी कच्ची शराब ठिकाने लगाने के इंतजार में खड़े हिस्ट्रीशिटर बदमाश को बीती रात पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। बदमाश की काफी समय से नानाखेड़ा पुलिस को भी तलाश थी। माधवनगर थाना पुलिस को गुरूवार-शुक्रवार रात खबर मिली कि मक्सीरोड सीएम राईस स्कूल ग्राउंड के पास हिस्ट्रीशिटर बदमाश बलराम उर्फ नूडल उर्फ विक्की पिता संजय निवासी गणेशनगर खड़ा है। जिसके पास 2 ड्रम में भरी कच्ची शराब है। वह शराब रवाना करने के लिये वाहन का इंतजार कर रहा है। खबर पर थाना प्रभारी राकेश भारती ने एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम और टीम को रवाना किया। बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया और 2 ड्रम बरामद कर थाने लाया गया। जिसमें 60 लीटर कच्ची शराब हाथ भट्टी की बनी हुई भरी होना सामने आई। एएसआई गौतम ने बताया कि शराब के साथ हिरासत में आया आरोपी हिस्ट्रीशिटर है, जिसके खिलाफ 22 से अधिक मामले पूर्व में भी दर्ज है।  बदमाश ने कुछ दिनों पहले मक्सीरोड पर एक दुकानदार से ह ता वसूली का प्रयास किया था, ह ता नहीं देने पर दुकान में तोडफ़ोड़ कर भाग निकला था। बदमाश की शहर के अन्य थाना पुलिस को भी तलाश थी। फिलहाल उसके खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। अन्य थानों की पुलिस न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट जारी कराकर पूछताछ के लिये अपने थाने लेकर जाएगी।