शराब पिलाने वाले होटल संचालको पर केस दर्ज

दानिक ​​अवंतिका(उज्जैन) सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों पर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। बीती रात नानाखेड़ा थाना पुलिस ने होटल राजश्री और ओम एवरफ्रेश में टेबलों पर बैठाकर पिलाई जा रही शराब के मामले में कार्रवाई की। प्रधान आरक्षक पियुष मिश्रा ने बताया कि होटल संचालको के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 36 (सी) में प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं पंवासा थाना पुलिस ने मक्सीरोड उद्योगुपरी स्टेंड से एक युवक को हिरासत में लेकर 45 क्वार्टर शराब के बरामद किये। एएसआई मोहब्तसिंह अलावा ने बताया कि युवक से बरामद शराब की कीमत 3 हजार 160 रूपये होना सामने आई है। मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है।