ग्वालियर के एयर टर्मिनल का पीएम मोदी आज करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

 

इंदौर और भोपाल के टर्मिनल से भी बड़ा है यह, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, व केंद्रीय मंत्री सिंधिया रहेंगे मौजूद

 

ग्वालियर। पांच सौ करोड़ की लागत से रिकार्ड समय 16 माह में तैयार हुए ग्वालियर के एयर टर्मिनल का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। विमानतल पर आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह मौजूद रहेंगे।

सबसे तेजी से बनने वाला एयरपोर्ट

राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल के साथ 9811 करोड़ की 14 अन्य हवाई अड्डा परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास होगा। महाराजपुरा स्थित एयर टर्मिनल देश में सबसे तेजी से बनने वाले एयरपोर्ट में शुमार है। एयर टर्मिनल साढ़े 16 माह में बनकर तैयार हुआ। खास बात है कि यह इंदौर और भोपाल के टर्मिनल से भी बड़ा है।

बोइंग 777 विमान भर सकेंगे उड़ान

ग्वालियर शहर वर्तमान में हवाई मार्ग से देश के सात शहरों से जुड़ा हुआ है। नए एयर टर्मिनल से ए-320 और बोइंग 777 विमान उड़ान भर सकेंगे। साथ ही इस टर्मिनल पर एक बार में नौ एयरबस खड़ी होने की क्षमता है। यहां चार पार्किंग-वे, पांच रिमोट पार्किंग-वे के अलावा चार पार्किंग छोटे विमान और हेलीकाप्टर के लिए रहेंगे। करीब दो लाख वर्ग फीट से बना यह विमानतल मप्र का सबसे बड़ा विमानतल होगा।