राहल गांधी ने गर्भगृह के बाहर से महाकाल के दर्शन किए, बाहर मोदी-मोदी के नारे लगे 

  • गले में पीला रूपट्‌टा डालकर किया पूजन, नंदीहॉल में मंदिर समिति ने तस्वीर भेंट की

दैनिक अवंतिका/ब्रह्मास्त्र उज्जैन। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार की दोपहर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर उज्जैन आए। इस दौरान सबसे पहले वे महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। राहुल गांधी सफेद रंग की टीशर्ट, काले रंग की पेंट और गले में पीला रंग का दुपट्टा डालकर मंदिर के अंदर पहुंचे लेकिन वे भगवान के गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन कर पाए। शिवनवरात्रि का शृंगार होने की वजह से वे अंदर जाकर दर्शन-पूजन नहीं कर सके। 

राहुल गांधी मंदिर की देहरी के वहां खड़े रहे और पुजारी बबलू गुरु, पुजारी आशीष गुरु, पुरोहित शैलू गुरु आदि ने मंत्रोच्चार कर पूजन कराया और उन्हें माथे पर चंदन तिलक लगाया, रूद्राक्ष की माला पहनाई व आशीर्वाद दिया। इसके बाद राहुल नंदीहॉल में आए और नंदीजी का आशीर्वाद लेने के बाद कुछ देर नीचे बैठे व भगवान की आराधना की। इस दौरान मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल आदि ने महाकाल की तस्वीर भेंट कर दुपट्‌टा ओढ़ाकर राहुल गांधी का सम्मान किया। राहुल गांधी के साथ मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे। खास बात यह रही कि राहुल गांधी जब नंदीहॉल में आए तो पीछे बेरिकेड्स में खड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मोदी-मोदी और जय-जय श्रीराम के नारे लगाने शूरू कर दिए।