महाशिवरात्रि पर उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी

ब्रह्मास्त्र भोपाल
रेल प्रशासन द्वारा उज्जैन में महाशिवरात्रि मेला के अवसर पर आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो मार्ग में मक्सी, शुजालपुर, सीहोर एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन-भोपाल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनाँक 05 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 तक प्रतिदिन उज्जैन स्टेशन से रात 20.00 बजे प्रस्थान कर, 20।32 बजे मक्सी पहुँचकर, ं20.34 बजे मक्सी से प्रस्थान कर, 21.48 बजे शुजालपुर पहुँचकर, 21.50 बजे शुजालपुर से प्रस्थान कर, 22.33 बजे सीहोर पहुँचकर, 22.38 सीहोर से प्रस्थान कर, 23.25 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचकर, 23.27 बजे संत हिरदाराम नगर से प्रस्थान कर, 23.55 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09308 भोपाल-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 06 मार्च 2024 से 18 मार्च 2024 तक प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से मध्य रात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर, 00.55 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचकर, 00.57 बजे संत हिरदाराम नगर से प्रस्थान कर, 01.27 बजे सीहोर पहुँचकर, 01.32 बजे सीहोर से प्रस्थान कर, 02.14 बजे शुजालपुर पहुंच कर, 02.16 बजे शुजालपुर से प्रस्थान कर, 03.19 बजे मक्सी पहुँचकर, 03.21 बजे मक्सी से प्रस्थान कर, 04.25 बजे उज्जैन स्टेशन पहुँचेगी।