मोपेड सवारों को कुचलकर खंती में उतरी बोलेरो पिकअप

उज्जैन। उन्हेल रोड पर गुरुवार को दर्दनाक दुर्घटना हो गई। मोपेड सवार ग्रामीणों को टक्कर मारने के बाद पिकअप खंती में उतर गई। दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत हुई है। भैरवगढ़ थाने के एएसआई राजेश पंचोली ने बताया कि उन्हेल रोड गोयला पेट्रोल पम्प के सामने दोपहर 2.30 बजे के लगभग पिकअप और मोपेड के बीच भिड़ंत होने की जानकारी मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दुर्घटनास्थल पर मोपेड़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ी मिली। एक ग्रामीण की सांसें थम चुकी थी, दूसरा गंभीर घायल था। मोपेड़ को टक्कर मारने के बाद पिकअप सड़क किनारे खंती में जा घुसी थी। दोनों ग्रामीणों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया और घायल से पूछताछ कर परिजनों की जानकारी ली गई।

Author: Dainik Awantika