बालक वर्ग में मध्यप्रदेश व बालिका वर्ग में गुजरात की टीम विजेता रही

शुजालपुर। 67वी राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार की दोपहर को शासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय मैदान पर हुआ। इस समापन समारोह में शहर स्थित रेड रोज विद्यालय के छात्रों ने विजय भव के गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी तो सी एम राइस के बच्चों ने मेरे घर राम आए हैं के गीत पर प्रस्तुति देखकर इस खेल मैदान को राम मय बना दिया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला बिहार व मध्यप्रदेश के मध्य हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश की ओर से खेल रहे स्थानीय खिलाड़ी आदर्श पुंडीर, प्रखर परमार,आयुष सिसोदिया व अन्य खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन से मध्यप्रदेश ने 22-19 से जीत दर्ज कर गोल्ड मैडल पाया, दूसरा स्थान बिहार एवं तृतीय स्थान दिल्ली ने प्राप्त किया। इसी तरह बालिका वर्ग में प्रथम स्थान गुजरात, दूसरा स्थान पंजाब एवं तृतीय स्थान उत्तर प्रदेश ने प्राप्त किया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि खेल में पराजय एवं परीक्षाओं में फेल होने पर किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है, लेकिन खेल में टीम भावना महत्वपूर्ण होती हैं। इसलिए जीत से और हार से कोई अंतर नहीं पडना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीतते है तो जरूर आगे बडने का लक्ष्य रखना चाहिए, यदि हारते है तो यह सोंचना चाहिए की कोई कमी रह गई होगी। खेल एक ऐसा क्षेत्र है जहां खेल भावना रहनी चाहिए, जिसमें कोई एक जीतेगा और कोई एक हारेगा। उन्होंने हारने वाली टीम से कहा कि यदि किसी कारण से उन्हें पराजय मिली है तो कोशिश करनी चाहिए कि हमें अगली बार और प्रयास करना चाहिए और आगे बढना है। किसी के मन में निराशा एवं हताशा नहीं रहनी चाहिए। मंत्री परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का हृदय प्रदेश है, मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को एक.एक भारतीय भाषा जैसे. कन्नड़, तमिल, तेलगु, गुजराती आदि भाषाओं को पढाने वाला राज्य बनाने वाले है। देश के अन्य राज्यो की भाषा एक दूसरे को जोढने का काम करेगी तथा देश को जोढने का काम करेगी। यह प्रयास मध्यप्रदेश की धरती से प्रारंभ करने जा रहे है। इस अवसर पर विजय सिंह बैस,देवेन्द्र तिवारी,आलोक खन्ना,जेपी परमार, जसवंत सिंह मेवाडा, संयुक्त संचालक आलोक खरे,एसजीएफ आई आब्जर्वर ओमकार सिंह राणा, डीपीसी राजेन्द्र शिप्रे, संजय बांगर, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा, सीएमराईज विद्यालय प्राचार्य रजनीश त्रिवेदी, डीएसओ आरसी ओझा, बृजेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, खिलाडी, मैनेजर व कोच उपस्थित थे। संयुक्त संचालक खरे ने आयोजित हुई हेण्डबाल खेल प्रतियोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी विजेता, उपविजेता व तीसरे स्थान पर रही टीम को मंत्री परमार एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये। इस दौरान कोच, मैनेजर, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी, नेशनल खिलाड़ी तथा प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी लोगो को भी स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।