टोककला में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, जांच व उपचार शिविर

चिडावद। गत दिवस जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन व लक्ष्य पूर्ति हेतु जिलाधीश महोदय के निर्देशन में सीबीएमओ डॉक्टर माया कल्याणी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत भवन टोककला में शनिवार को गर्भवती महिलाओं के पंजीयन जांच व उपचार शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ सरपंच पप्पू परमार उप सरपंच मोहन सिंह खींची और कृष्णपालसिह राजपूत द्वारा किया गया। इस संबंध में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की एएनएम शशिकला खींची सीएचओ अर्चना बैरागी ने बताया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव और हमारे स्वास्थ्य विभाग के सर्वे अनुसार सभी की एक समान जनसंख्या 4280 है। हमारी जनसंख्या अनुसार गर्भवती महिलाओं का पंजीयन का लक्ष्य बराबर हो रहा है। शिविर की तैयारी हेतु चौकीदार द्वारा डोन्डी पिटवाकर, आशा कार्यकर्ता , एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं द्वारा घर घर जाकर गर्भवतियों का सर्वे करवाया गया जिसमें 27 गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच व उपचार विभाग की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिविर को सफल बनाने में बीसीएम सारिका काजी, सुपरवाइजर विक्रम सिंह नागर, विक्रम सिंह अमजेरिया, अलका यादव, अर्चना बैरागी, शशिकला खींची, आशा सुपरवाइजर रेखा शर्मा, कमलेश लोधी, उमा राठौर आदि का विशेष सराहनीय प्रयास रहा।