मप्र में बनेगी कोआपरेटिव यूनिवर्सिटी

भोपाल। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सहकारिता यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में सहकारिता से जुड़े पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश में श्रीअन्न (मोटे अनाज) का उत्पादन बढ़ाने और प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना करने के लिए कहा है।
विश्वास सारंग शनिवार को मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से बात कर रहे थे। सारंग ने कहा कि यूनिवर्सिटी बनने से भविष्य में सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले विद्यार्थियों के कौशल में बढ़ोतरी होगी। अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मंत्री को विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया।
सारंग ने निर्देशित किया कि सहकारिता विभाग से संबंधित सभी निर्माण कार्य अब आवास संघ के माध्यम से ही कराए जाएं। मंत्री ने विभाग की विभिन्न इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए कहा। अधिकारियों ने मंत्री को आइएफएसएस ई-सप्लाई माड्यूल के बारे में बताया। बैठक में राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक आलोक कुमार सिंह और सचिव यतीश त्रिपाठी उपस्थित रहे।