April 30, 2024

इंदौर।  21 दिसंबर को नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग की अधिकृत वेबसाइट ई- नगरपालिका पोर्टल पर सायबर अटैक हुआ था। 215 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस पोर्टल पर अटैक हुए पंद्रह दिनों से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक ये पता नही चल पाया है कि यह सायबर अटैक किसने और कहां से किया था।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकृत ई-नगरपालिका पोर्टल आम लोगों को 21 तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है,

जिसमें संपत्ति और जल कर की सेवाओं के साथ नक्शा स्वीकृत करने और पेमेंट करने की भी सुविधा मिलती है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग हर साल आॅनलाइन पेमेंट के जरिए 1200 करोड़ रुपए राजस्व इकट्ठा किया जाता है। लेकिन साइट हैक होने के कारण नगरीय निकायों का काम बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है..इंदौर नगर पालिका निगम का काम भी इसके कारण बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है..लेनदेन के काम सहित नक्शा स्वीकृत करने का काम भी बंद है..पोर्टल बंद होने के कारण अब तक निगम को तीस करोड़ से अधिक का फटका लग चुका है..इसी बीच निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने पोर्टल हैकिंग को एक बड़ा घोटाला बताया है..उनके मुताबिक इस खेल में कई बड़े खाते इधर से उधर होंगे ।