मध्यभारत का सबसे बड़ा स्टार्टअप पार्क कर रहा अनुमतियों का इंतजार, नहीं शुरू हुआ काम

इंदौर । इंदौर के दो महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट कन्वेंशन सेंटर और स्टार्टअप पार्क का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। सुपर कारिडोर पर तय इन दोनों प्रोजेक्ट्स में अनुमति की उलझनें आ रही हैं। एक ओर जहां कन्वेंशन सेंटर के भू-उपयोग की फाइल भी शासन ने लौटा दी है वहीं स्टार्टअप पार्क की ऊंचाई बढ़ाने का प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है।
दोनों महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में कंसल्टेंसी की नियुक्ति की जा चुकी है । इसके बावजूद काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इंदौर में मध्यभारत का सबसे बड़ा स्टार्टअप पार्क बनाया जा रहा है।
इसमें शहर और प्रदेश के साथ देशभर के स्टार्टअप को जगह देने की योजना है। इसके ठीक सामने से मेट्रो निकलने वाली है और आसपास वन विभाग की जमीन भी आ रही है।

अधिकारियों की मानें तो अभी कई विभागों से अनुमति नहीं मिली है जिस वजह से प्रोजेक्ट जमीन पर नहीं उतर पा रहा है। इसकी डिजाइन फाइनल करने के लिए दुनिया की कई प्रमुख कंपनियों को आमंत्रित किया गया था।