चप्पल में छुपाकर लाया था 25.11 ग्राम स्मैक -2 दिनों की रिमांड पर पूछताछ, इंदौर में भी पकड़ा जा चुका है आरोपी

दैनिक अवंतिका  उज्जैन। मादक पदार्थ के साथ एक बार फिर बदमाश को पुलिस ने रविवार-सोमवार रात हिरासत में लिया है। बदमाश चप्पल में छुपाकर स्मैक लाया था। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 का प्रकरण दर्ज कर बदमाश को न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया है। क्राइम ब्रांच को आगर की ओर से आ रही बस में सवार एक बदमाश के पास मादक पदार्थ होने की खबर मुखबीर से मिली थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने चिमनगंज थाना पुलिस के साथ बदमाश को गिरफ्तार करने के लिये घेराबंदी की। बदमाश आगररोड पर चौपाल सागर के समीप बस से उतर गया था और नागदा रोड की ओर जाने की फिराक में था। पुलिस ने मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर रात 11.30 बजे के लगभग उसे हिरासत में लिया। उसकी तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला। लेकिन खबर पुख्ता होने पर पुलिस ने उसकी हर चीज की तलाशी ली। जिसमें क्राइम ब्रांच को सफलता मिल गई। बदमाश की चप्पल से मादक पदार्थ की एक थैली बरामद हुई। जिसमें स्मैक भरी होना सामने आया। बदमाश को थाने लाया गया, जहां स्मैक 25.11 ग्राम कीमत 1 लाख रूपये होना सामने आई। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जहां से 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बडौद से स्मैक लाना कबूल किया है। फिलहाल पुलिस उससे जुड़े अन्य मादक पदार्थ तस्करों के संबंध में पूछताछ कर रही है। 8 माह पहले इंदौर पुलिस ने पकड़ा था बताया जा रहा है कि चिमनगंज पुलिस की हिरासत में आया मादक पदार्थ तस्कर राहुल पिता राकेश मराठा इंदौर के लसुडिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। 8 माह पहले उसे इंदौर पुलिस ने भी मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। जमानत पर रिहा होने के बाद दोबारा से मादक पदार्थ तस्करी में शामिल हो गया। आरोपी नशा करने के साथ बेचने का काम भी करता है। चिमनगंज पुलिस उसका अपराधिक रिकार्ड पता कर रही है।
फिर शहर में आने लगा मादक पदार्थ कोरोना काल के बाद पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में शामिल लोगों की धरपकड़ का बड़े स्तर पर अभियान चलाया था। जिसमें लाखों रूपयों का मादक पदार्थ  बरामद हुआ था। पुलिस ने दर्जनों पेडलरों के साथ बडौद के घाटखेड़ी से तस्करों को भी गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लग गया था, लेकिन एक बार फिर शहर में मादक पदार्थ तस्करों की गतिविधियां बढ़ती दिखाई दे रही है। 2 दिन पहले जीवाजीगंज थाना पुलिस ने ऋणमुक्तेश्वर मार्ग से महावीरनगर में रहने वाले आकाश मालवीय को हिरासत में लेकर 8 ग्राम के लगभग स्मैक बरामद की थी।