कैमरे में कैद हुई वारदात, व्हील लॉक काटा बदमाशों ने रात में 2 थाना क्षेत्र से चोरी किये 4 दो पहिया वाहन

(दैनिक अवन्तिकाउज्जैन)दो पहिया वाहनों की चोरी पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। प्रतिदिन 3-4 बाइक चोरी होना सामने आया है। सोमवार-मंगलवार रात 2 थाना क्षेत्रों से 4 बाइक चोरी हो गई। एक थाना क्षेत्र में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें तीन बदमाश दिख रहे है। जो एक बाइक पर सवार होकर आये थे।बताया जा रहा है कि चिमनगंज थाना क्षेत्र की कमल कालोनी और राजेन्द्रनगर में बाइक पर सवार होकर आये तीन बदमाशों ने तड़के 4.30 बजे के लगभग धावा बोला और 2 बाइक चोरी कर ली। एक बाइक में व्हील लॉक लगा था, जिसे बदमाश कुछ दूरी तक उठाकर ले गये और लॉक काटकर बाइक के साथ भाग निकले। सुबह घरों के बाहर खड़ी बाइक नहीं मिलने पर तलाश शुरू की गई। इस दौरान एक बाइक को कटा हुआ व्हील लॉक मिलना सामने आया है। बाइक मालिको ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। उक्त बाइक चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन बदमाशों के चेहरे साफ दिखाई नहीं दिये। दूसरी वारदात नाग­िारी थाना क्षेत्र के मंगल रेसीडेंसी लालपुर में रहने वाले कांजीलाल पिता मांगीलाल शिंदे के यहां होना सामने आई। चोरों ने रविवार-सोमवार रात उनके यहां धावा बोला था और पोर्च में खड़ी 2 बुलेट दरवाजा खोलने के बाद चोरी कर ले गये। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। विदित हो कि शहर में प्रतिदिन बाइक चोरी की वारदात हो रही है। लेकिन सीसीटीवी कैमरों के फुटेज सामने आने पर भी पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पा रही है। सबसे अधिक बाइक चोरी के मामले चिमनगंज थाना क्षेत्र के सामने आ रहे है। बाइक चोरों के लिये जहां कालोनियां में घरों के बाहर खड़ी बाइक निशाने पर रही है, वहीं आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज परिसर को भी बदमाशों ने अपना गढ़ बना रखा है। जहां भर्ती मरीजों के परिजनों की बाइक चोरी होने के मामले आये दिन सामने आते है। इनका कहना रात के समय 2 थाना क्षेत्र से बाइक चोरी होने के मामले सामने आये है। एक स्थान पर हुई बाइक चोरी का फुटेज भी पुलिस को मिला है। जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान कर पता लगाने के प्रयास किये जा रहे है। जयंत राठौर, एएसपी