रात 11.30 बजे हिंगोट जलाकर फेक रहे थे युवक – 7 को हिरासत में लिया, 188 का प्रकरण दर्ज

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) हरिहर मिलन से पहले हिंगोट चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और धारा 144 लागू की गई है। बावजूद गुरुवार-शुक्रवार रात 11:30-12 बजे प्रतिबंध का उल्लंघन किया जा रहा था और हिंगोट जलाकर फेक जा रहे थे। पुलिस में घेराबंदी कर सात युवकों को हिरासत में लिया है।शनिवार-रविवार रात को हरिहर मिलन का अद्भुत नजारा रात 12 बजे दिखाई देगा। इस दौरान होने वाली आतिशबाजी और हिंगोट चलने पर पुलिस और प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिवर्ष हरिहर मिलन के दौरान चलाएं जाने वाले हिंगोट से लोगों की जान को खतरा बना रहता है। वहीं बाबा की पालकी के दौरान स्थिति भी बिगड़ जाती है।  इस बार पुलिस और प्रशासन ने हिंगोट के साथ आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाते हुए धारा 144 लागू की है। दो दिनों से हरिहर मिलन सवारी मार्ग पर पुलिस द्वारा हिंगोट नहीं चलने को लेकर मुनादी कराई जा रही है। बावजूद इसके गुरुवार-शुक्रवार रात पटनी बाजार क्षेत्र में जमकर हिंगोट जलाकर फेक जा रहे थे। जिसके चलते आने जाने वालों के साथ दुर्घटना का खतरा बनता दिखाई दे रहा था। हिंगोट चलाएं जाने की खबर मिलते ही महाकाल थाना सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा, टीआई अजय वर्मा, एसआई वीरेंद्र बंदेवार, एएसआई चंद्रभान सिंह, आरक्षक प्रकाश, और अनिल के साथ पटनी बाजार मगरमुहा की गली पहुंचे। जहां हिंगोट चलाने वालों की घेराबंदी कर तलाश शुरू की गई। सोमेश्वर मंदिर की गली से सात युवकों को पकड़ा गया। जिनके पास से 13 नग हिंगोट, 8 नग रॉकेट, 20 नग सुतली बम, 10 नग गंगा जमुना बम बरामद किए गए। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई युवकों के नाम सिद्धार्थ पिता राजकुमार भामा 23 वर्ष निवासी व्यायाम शाला की गली, विनायक पिता कमल सोनी 21 वर्ष, हर्षवर्धन पिता कमल सोनी 22 वर्ष, यश पिता संतोष सोलंकी 23 वर्ष, उज्जवल पिता विक्रम पवार 21 वर्ष निवासी बहादुरगंज, रत्नेश पिता राजेश बंबुलिया 22 वर्ष निवासी मालीपुरा लोहार गली और मयंक पिता जितेंद्र सोलंकी 20 वर्ष निवासी लखेरवाड़ी होना सामने आए। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया है। टीआई अजय वर्मा ने बताया कि सातों युवकों के पास से बरामद हिंगोट और पटाखे 1 हजार रुपए से अधिक कीमत के होना सामने आए हैं। पेट्रोलिंग के साथ ड्रोन से नजर हरिहर मिलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है वहीं हाईराइज बिल्डिंग पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है। आज रात 12 होने वाले हरिहर मिलन को लेकर महाकाल मंदिर से लेकर गोपाल मंदिर तक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। धारा 144 लागू रहेगी और आदेश का उल्लंघन और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।