दैनिक अवन्तिका के संस्थापक स्व. गोवर्धन लाल मेहता की पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

उज्जैन। दैनिक अवन्तिका के संस्थापक स्वर्गीय श्री गोवर्धन लाल जी मेहता की 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ओम साई  फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा साई स्पर्श सुपर स्पेशलिटी नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन 26 नवंबर, रविवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक विद्यासागर अतिथि भवन बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पुरानी सब्जी मंडी फ्रीगंज उज्जैन पर किया जा रहा है।

26 नवंबर को लगेगा उज्जैन का सबसे….बड़ा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर…. 

दैनिक अवन्तिका के संपादक श्री संदीप मेहता एवं साई फरिश्ते फाउंडेशन उज्जैन के डॉ. जितेंद्र रायकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उज्जैन का सबसे बड़ा व स्वास्थ्य सुविधाओं  वाला शिविर होगा जिसमें निसंतानता एवं बांझपन, कार्डियोलॉजिस्ट, कैंसर, न्यूरोलॉजी, टीवी, दमा, छाती, स्त्री प्रसुति, नवजात शिशु, नेत्र, मूत्र, मुख, दंत, वाक, श्रवण, हड्डी, जोड़ प्रत्यारोपण, नाक, कान, गला रोग, फिजियोथैरेपी, आयुर्वेद, आंखों के चश्मे के नंबर, हाई वेट बीपी, कान के सुनने, शुगर की जांच, डेंटल चेकअप, समस्त आयुष्मान कार्ड धारक परिवार को एनजीओ प्लास्टी, बायपास वाल्व सर्जरी आदि के ऑपरेशन हेतु नि:शुल्क मार्गदर्शन तथा गरीब जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरित की जाएगी। मोतियाबिंद के ऑपरेशन नियम अनुसार कराए जाएंगे। शिविर में डॉ. राज शर्मा कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. प्रदीप पोखरना कार्डियोवैस्कुलर सर्जन, डॉ. साधना दुबे स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ, डॉ. चिन्मय चिंचोलीकर हड्‌डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण, डॉ. आशीष दुबे ब्रेन एवं स्पाइन सर्जन, दीपक जीवनानी नेत्र परीक्षक, डॉ. स्वप्निल पेंढ़ारकर पेट एवं आंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. कुणाल गुप्ता मुंह के कैंसर रोग विशेषज्ञ,।

देवेंद्र सोलंकी एवं टीम कैंसर हॉस्पिटल इंदौर द्वारा निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग की जाएगी। डॉ. गार्गी मूल्ये ऑनलोलॉजी टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई, डॉ. गोविंद सिंह बीडीएस वेदा हॉस्पिटल उज्जैन टीम उपस्थित रहेंगे। शिविर में शहर के आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील दैनिक अवंतिका परिवार ने की है।