उज्जैन राउंड टेबल के रक्तदान शिविर में 52 सदस्यों ने किया रक्तदान

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) उज्जैन राउंड टेबल 375 द्वारा राउंड टेबल के वार्षिक आरटिआई सप्ताह के उपलक्ष्य में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 52 सदस्यों ने रक्तदान किया।शिविर संयोजक गीत नारंग एवं यश चोपड़ा रहे। इस दौरान अध्यक्ष प्रशांत बजाज, उपाध्यक्ष अंकित विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष मिरल कलावड़िया, सचिव देवेंद्र उपाध्याय, इमीडिएट पास्ट अध्यक्ष सौमिल मित्तल, अर्पित बांगड़, दिलीप परियानी, ओशो कलवाड़िया, ईशान गादिया, अर्पित अग्रवाल, शिवा खत्री, शिवांश श्रीवास्तव, गीत नारंग, गौतम सेठिया, यश चोपड़ा, यशवर्धन जैन, मोनिल चैरसिया, अनुभव जैन सहित बड़ी संख्या में राउंड टेबल सदस्य मौजूद रहे। यह पूरी टीम इस साल दो क्लासरूम का निर्माण करने जा रही हैं। साथ ही राउंड टेबल के वार्षिक आरटिआई सप्ताह के उपलक्ष्य मे ब्लड डोनेशन के साथ ही गौमाता के भोजन, गरीब बच्चों के लिए कार्निवाल आदि सामाजिक कार्य भी करेगी।राउंड टेबल इंडिया युवाओं का एक ऐसा संघटन हैं जो अपने व्यवसायों के साथ-साथ सामाजिक उद्देश्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। फ्रीडम थ्रु एजुकेशन के फ्लैगशिप प्रोग्राम के तहत पिछले 22 साल मे सम्पूर्ण भारत में 7141 क्लासरूम बनाए हैं। जिसका फायदा 7.86 मिलियन अंडर प्रिविलेज बच्चों को मिल रहा है। इसके अलावा अन्य सामाजिक कार्यो की कड़ी में इसकी उज्जैन की इकाई उज्जैन राउन्ड टेबल 375 ने भी पौधारोपण, जरूरतमंद बच्चों को श्रवण मशीन, शिक्षा सामाग्री, खाने पीने का सामान आदि वितरित किया जा चुका है।