डंपर ने पिलियाखाल पर बाइक सवार को कुचला -मां से मिलने आया था उज्जैन, चालक हिरासत में

उज्जैन। मक्सीरोड पर रहने वाली मां से मिलने के लिये बाइक से उज्जैन आया युवक घर पहुंच पाता उससे पहले डंपर ने उसे कुचल दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। उसके पास मिले दस्तावेज और मोबाइल से उसकी पहचान की गई। पुलिस ने डंपर जप्त कर चालक को हिरात में लिया है।
पंवासा थाना एसआई नितेश मिठौरे ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे के लगभग पिलियाखाल पर तेजगति से दौड़ते डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थी। युवक के गिरते ही डंपर का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। दुर्घटना होते ही चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, डंपर जप्त किया गया और चालक को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया। मृतक बाइक सवार को चरक अस्पताल भेजा गया। वहीं उसकी पहचान के प्रयास शुरू किये। दस्तावेज और मोबाइल मिलने पर सामने आया कि माकडोन के ग्राम रूपाखेड़ी का रहने वाला दिलीप पिता पीरूलाल रावल 35 वर्ष है। परिजन सूचना मिलने पर चरक अस्पताल पहुंच गये थे। जहां उन्होने बताया कि दिलीप पंडिताई का काम करता था। उसकी मां और परिवार के सदस्य मक्सीरोड बजरंग कालोनी में रहते है। दिलीप अपनी मां से मिलने के लिये उज्जैन आया था। एसआई मिठौरे के अनुसार मामले में मर्ग कायम किया गया है। वहीं चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव अंतिम संस्कार के लिये सौंपा गया है।

Author: Dainik Awantika