महाकाल थाने पर झूठा प्रकरण दर्ज का आरोप…आदिवासी समाज ने घेरा पुलिस कंट्रोल रूम

उज्जैन ।  पुलिस कंट्रोल रूम पर जयस के पदाधिकारीयों ने आदिवासी महिला के समर्थन में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज जनो के साथ धरना दिया। समाज की महिला ममता खराड़ी पर महाकाल थाने में झूठा प्रकरण दर्ज करने का पुलिस पर लगाया आरोप।

लगभग 1 घण्टे चले प्रदर्शन के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने एएसपी जयंत सिंह राठौड़ को कानून की किताब दिखाते हुए अपने अधिकार की कई धाराएं गिनाई। एएसपी ने 8 दिन में प्रकरण की जांच कर निराकरण की बात कही। समाज जनो ने ज्ञापन देकर जल्द कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल बीते 27 अगस्त को महाकाल थाना क्षेत्र के कहारवाड़ी में महिला का कसेरा परिवार से विवाद हुआ था पुरानी रंजिश के चलते। पुलिस ने महिला के विरुद्ध वायरल हुई वीडियो व अन्य साक्ष्य के आधार पर 307 में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की थी। एक पक्षीय कार्रवाई होते देख समाज नाराज हुआ और अब पुलिस कंट्रोल रूम पहुँचा। हालांकि जिस महिला के समर्थन में समाज जन एकत्रित हुए उसके परिवार पर भी कुछ प्रकरण सामने आए है।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी