आरक्षक के हाथों से निकला रिश्वत का रंग, नहीं मिली राशि

उज्जैन। क्रिकेट सट्टा दोबारा से करने का दबाव बनाकर आरक्षक डेढ़ लाख की रिश्वत मांग रहा था। मामले की शिकायत लोकायुक्त से गई। गुरुवार को रिश्वत की पहली किश्त 25 हजार लेकर फरियादी को भेजा गया। उसी बीच लोकायुक्त ने चिमनगंज थाने में दबिश मारी। आरक्षक से राशि बरामद नहीं हुई, लेकिन हाथों से रिश्वत का रंग निकल आया।
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि छत्री चौक पर जूते-चप्पल की दुकान लगाने वाले मुकेश पिता प्रकाश धननानी ने कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि चिमनगंज थाने का आरक्षक रवि कुशवाह उसके दोस्त संजय सूर्यवंशी से क्रिकेट का सट्टा करने का दबाव बनाकर डेढ़ लाख मांग रहा था। इतने पैसे नहीं होने पर 70 हजार देने की बात तय की है। शिकायत का बुधवार को सत्यापन किया गया और गुरुवार को 25 हजार की राशि लेकर मुकेश को थाने भेजा गया। आरक्षक रवि उसे अपने साथ ले गया और कुछ देर बाद वापस मुकेश को लेकर लौटा और जाने का कहकर थाने में चला गया। मुकेश ने राशि देने का इशारा किया, उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने थाने में दबिश देकर रवि को पकड़ लिया। उसके पास से रिश्वत की राशि बरामद नहीं हो पाई, लेकिन जब उसके हाथ के साथ पेंट की जेब धुलवाई गई तो रिश्वत के रंग ने मामले की पुष्टि कर दी। जिसके बाद आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसके द्वारा गायब की गई राशि बरामद करने का प्रयास टीम द्वारा किया जा रहा है।