खेतड़ी माइंस से 3 अधिकारी बाहर निकाले गए, 12 अब भी फंसे

खेतड़ी। राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में फंसे 15 लोगों में से 3 को बाहर निकाल लिया गया है। 12 लोगों का रेस्क्यू भी जल्द होने की उम्मीद है। मंगलवार शाम हुए हादसे में 15 अधिकारी फंस गए थे। नीमकाथाना जिले की इस खदान में 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी। अंदर फंसे लोगों के लिए रात में दवाइयां और फूड पैकेट भेजे गए। वहीं, एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीमों को भी रात से अलर्ट मोड पर रखा गया था। माइंस में 13 मई से निरीक्षण चल रहा था। 14 मई की शाम को केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी थी। रात 8:10 बजे माइंस से निकलते समय लिफ्ट की चेन टूट गई।
लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और खेतड़ी कॉपर कॉपोर्रेशन (ङउउ) के बड़े अधिकारी हैं।