उज्जैन। रात में घर लौटे युवक ने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। पति ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला, परिजनों और आसपास के लोगों को बुलाकर तोड़ा तो पति फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।
ग्राम दत्तोर विजयागंज मंडी क्षेत्र के रहने वाले सुरेश पिता गोवर्धन मालवीय 34 वर्ष को मंगलवार-बुधवार रात परिजन मृत अवस्था में चरक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने शव पोस्टमार्टम कक्ष में रख चौकी पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि सुरेश ने फांसी लगाई थी। रात में घर लौटने के बाद उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था। पत्नी भागवंताबाई उसे खाना खाने के लिये बुलाने पहुंची तो दरवाजा बंद था। सुरेश जेसीबी चलाने का काम करता था। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की इसकी वजह पता नहीं है। चौकी पुलिस ने मर्ग डायरी विजयागंज मंडी पुलिस को भेजने की बात कहीं है।