शरद मानव संस्थान ने डूब क्षेत्र में बांटे कपड़े और मिठाई

मनावर। इंदौर के शरद मानव संस्थान की संचालिका व समाज सेवी श्वेता गोयल ने डूब क्षेत्र के ग्रामों के गरीब बच्चों को कपड़े और मिठाई बांटी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों नर्मदा के बैक वाटर से आई बाढ में कई गाँवों के रहवासियों का सब कुछ डूब गया था।

इस क्षेत्र में एक समाजसेवी के नाते जब उन्होंने वहां का दौरा किया तो पता चला कि अधिकांश लोगों का सब कुछ स्वाहा हो गया था। इसीलिए उन्होंने दीपावली पूर्व डूब क्षेत्र के ग्राम सेमलदा, बयडीपुरा, अछोदा आदि गाँवों में जाकर वहां के गरीब बच्चों को कपड़े और मिठाइयां बांटी। शरद मानव सेवा संस्थान उनके स्वर्गीय पति की स्मृति में बनाया गया है। इससे पूर्व भी उन्होंने मनावर तहसील के स्कूलों में गरीब छात्रों के ड्रेस बस्ते कापी, किताबें वितरित की थी।