सांसद के आश्वासन के बाद भी खारक बांध प्रभावितों को नही मिली राशि कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन

दैनिक अवंतिका(खरगोन) खारक बांध प्रभावितों की आवाज एक बार फिर बुलंद होने लगी है। मंगलवार को प्रभावित महिला. पुरुष अचानक कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां कार्यालय बिल्डिंग में प्रवेश का प्रयास करने पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें प्रवेश से रोक दिया। हालात यह बन गए कि गार्डो को दरवाजा बंद करना पड़ा, जिसके चलते प्रभावितों और गार्डो के बीच कहासुनी भी हुई। बांध प्रभावित शिवराम कनासे, भिकला सोलंकी, मुन्ना खोडे, झबरसिंह सोलंकी, कैलाश सोलंकी, सुमारिया सोलंकी, नाईकीबाई, ज्ञानी बाई आदि ने बताया कि सितंबर माह में 17 दिन तक धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को सांसद गजेंद्र पटेल एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने लिखित आश्वासन देकर समाप्त कराया था। जिसमें प्रभावितों को लिखित आश्वासन दिया गया था कि 15 दिन में मुआवजे की राशि उनके खाते में भेज दी जाएगी, लेकिन आश्वासन के करीब डेढ माह तक राशि नही मिली है। इसकी जानकारी लेने एसडीएम से मिलने पहुंचे थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने मिलने नही दिया।