इस बार डाक मतपत्र हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा उर्दू मे भी बुजुर्ग और दिव्यांगों के अलावा सरकारी कर्मचारी करेंगे उपयोग

दैनिक अवंतिका(इंदौर) मतदान को लेकर जहां चुनावी तैयारियां शुरू हो गई है वहीं नाम वापसी के बाद ईवीएम मशीनों में उम्मीदवारों के नामों को सेट करने का काम भी शुरू हो गया है इसके अलावा डाक मतपत्र भी तैयार करने की प्रक्रिया है। प्रारंभ हो गई है इस बार डाक मतपत्र हिन्दी अंग्रेजी के अलावा ऊर्दू में भी बनाये जा रहे हैं। अभी बुरहानपुर के अलावा भोपाल उत्तर और मध्य के लिए उर्दू डाकमत तैयार किया जा रहा है अन्य क्षेत्रों से भी इसकी मांग आ रही है। मतदान के लिए जहाँ शासकीय कर्मचारी, दिव्यांग और बुजुर्ग इस बार पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान प्रक्रिया में शामिल किए जाएंगे । इसके लिए डाक मतपत्र बनाये जाने का काम शुरु कर दिया गया है। डाक मतपत्र हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा ऊर्दू में भी तैयार किया जा रहा है। मतदान की प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोग हिस्सा ले इसे लेकर निर्वाचन आयोग नये नये प्रयोग कर रहा है ताकि मत का प्रतिशत भी बढ़ाया जा सके हालांकि यह प्रयोग पहली बार नहीं किया जा रहा है। इसके पूर्व भी पोस्टल बैलेट पेपर तीनों भाषा में प्रकाशित होते सूची में ऊर्दू भाषा का उपयोग नहीं किया जाता है। इंदौर में भी डाकमत पत्र को लेकर बुजुर्गों को घर से ही मतदान किए जाने का प्रचार किया गया था ,परंतु निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों द्वारा पूरी समीक्षा के बाद हर बूथ पर अब छह से सात ही बुजुर्ग ऐसे मिले हैं जिन्हें घर से ही मतदान करवाया जाएगा