श्राद्ध पक्ष 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक, इस वर्ष प्रतिपदा तिथि का क्षय

इंदौर ।  आम जनमानस के संशय दूर करने के लिए पंचांगकर्ता और ज्योतिष के विद्वानों से मध्य प्रदेश ज्योतिष एवं विद्वत परिषद ने की चर्चा
पितरों के पूजन का पर्व श्राद्ध पक्ष 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक रहेगा। इस वर्ष प्रतिपदा तिथि का क्षय हो रहा है। मध्य प्रदेश ज्योतिष एवं विद्वत परिषद द्वारा आम जनमानस के संशय दूर करने के लिए पंचांगकर्ता और ज्योतिष के विद्वानों से चर्चा की।
अध्यक्ष आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक ने बताया कि महालय आरंभ 29 सितंबर शुक्रवार से होगा। पूर्णिमा व प्रतिपदा का श्राद्ध एक ही दिन 29 सितंबर को होगा। 30 को द्वितीया, 1 अक्टूबर को तृतीया, 2 को चतुर्थी, 3 को पंचमी, 4 को षष्ठी, 5 को सप्तमी, 6 को अष्टमी, 7 को नवमी, 8 अक्टूबर दशमी, 9 को एकादशी का श्राद्ध, 10 को मघा श्राद्ध, 11 अक्टूबर को द्वादशी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा।