मन्दसौर : बिना किसी कारण से प्रकरण रिजेक्ट करने पर सीधे कार्यवाही होगी-कलेक्टर सभी बैंकों के साथ डीएलसीसी की बैठक संपन्न

मन्दसौर ।  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सभी बैंकों के साथ डीएलसीसी की एक विशेष बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि विभागों में संचालित योजनाओं के प्रकरण का निराकरण समय सीमा में करें। इसके साथ ही प्रकरण का वितरण भी समय पर करें। सभी विभाग बैंकों के साथ बैठकर प्रकरण के संबंध में समीक्षा भी करें। विभाग प्रमुख बैंकों में जाए प्रकरण के बारे में अवगत कराए। सभी बैंकों में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बहुत अधिक संख्या में लंबित है। इन शिकायत का तुरंत समाधान किया जाए। प्रकरण को आॅनलाइन भी दर्ज किया जाए। बिना किसी कारण से प्रकरण को रिजेक्ट न करे। फिर भी अगर प्रकरण रिजेक्ट किए जाते है तो सीधे कार्यवाही होगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, लीड बैंक मैनेजर भी मौजूद थे।