मन्दसौर : शुक्रवार शाम को एक घण्टे तेज बारिश में सड़के हुई पानी से लबालब

मन्दसौर ।  शुक्रवार की शाम करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश से शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई। वहीं पानी निकासी के अभाव में निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों व दुकानों में भी पानी घुस गया। वहीं सड़क पर भरे पानी में से चालकों को वाहन निकलना तक मुश्किल हो गया। इस सीजन में जिले में औसत 26.41 इंच वर्षा दर्ज की गई है। शुक्रवार को सुबह से ही तेज धूप निकली थी और उमस व गर्मी से दिन भर लोग बेहाल बने रहे। शाम करीब 5 बजे घटाएं छा गईं और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि एक घंटे में ही शहर की सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी जमा हो गया। इस बारिश से धानमण्डी, शुक्ला चौक, नयापुरा, गांधी चौराहा, दयामंदिर रोड़, गीता भवन रोड़, अभिनंदन नगर, बस स्टेण्ड, स्टेडियम क्षेत्र सहित अन्य कई सड़कों पर पानी भर गया।गीता भवन रोड़ स्थित सड़क पर पानी भर गया जिससे निचली दुकानों में भारी घूस गया जिससे दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। धानमण्डी में पानी भर जाने से पम्प हाउस के चारों पम्प चालू करना पड़े। हालांकि फिर भी पानी भराव की स्थित निर्मित हुईं। मंदिर में किसानों की उपज भी गिली हो गई।