कैमरों की दिशा बदलने के बाद मेटल इंडस्ट्रीज में दिया चोरी को अंजाम

उज्जैन। बदमाशों ने छोटी उद्योगपुरी में रात के समय मेटल इंडस्ट्रीज में चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले वहां लगे कैमरों की दिशा बदली और ताला तोड़कर पीतल से बने लाखों रूपयों के बर्तन चोरी कर लिये। वारदात के बाद बदमाश वहां से कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। चिमनगंज थाना क्षेत्र की छोटी उद्योगपुरी में सिद्धसेन मार्ग कार्तिक चौक में रहने वाले आत्मसिंह पंजाबी गुरू गोविंद मेटल इंडस्ट्रीज संचालित करते है। जहां पीतल के बर्तन और सामान बनाने का काम किया जाता है। रविवार को जब वह कारखाने पहुंचे तो ताला टूटा मिला। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदली हुई थी। बदमाशों ने चोरी को अंजाम देते हुए लाखों के बर्तन चोरी कर लिये थे। इंडस्ट्रीज में चोरी की शिकायत थाने पहुंचकर की गई, लेकिन पुलिस बल के पंचक्रोशी यात्रा में लगे होने के साथ चुनाव ड्युटी में बाहर जाने के चलते जांच शुरू नहीं की जा चुकी। मंगलवार रात मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। उद्योगपुरी में आसपास के कारखानों और मार्गो पर लगे कैमरों के फुटेज देखे, लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। गौरतलब हो कि उद्योगपुरी क्षेत्र में पिछले वर्ष भी एक बर्तन कारखाने में 2 बार चोरी की वारदात होना सामने आया था। उस दौरान बदमाश छत के रास्ते कारखाने में उतरना सामने आये थे। बदमाश वहां से तांबे और पीतल से बने लाखों के बर्तन चोरी कर ले गये थे। जिसके फुटेज भी सामने आये थे। यही नहीं उद्योगपुरी के ही सेव निर्माण कारखाने में भी 2 बार चोरी की वारदात हो चुकी है। वहां सेव कारखाने से नगदी चोरी कर ले गये थे। लेकिन पुलिस को अब तक बदमाशों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।