निगम के स्वनिधि हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने किया ऋण वितरण

उज्जैन ।  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को रोजगार दिवस समारोह में शामिल होकर नगर निगम की एनयूएलएम से संबंधित स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को 21.00 लाख एवं तीन स्वयं सहायता समूहों को 09.00 लाख का ऋण वितरण किया गया।
निगम आयुक्त  रौशन कुमार सिंह ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत पथ विक्रेताओं का व्यवसाय में वृद्धि करने के उद्देश्य से पात्र हितग्राहियों को 10, 20 एवं 50 हजार का ऋण दिया जाता है। निगम आयुक्त द्वारा सतत् रूप से पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत प्रकरणों की समीक्षा करते हुए, बैंकर्स के साथ बैठक लेते हुए स्वनिधि योजना के प्रकरणों पर सकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए बड़ी संख्या में हितग्राहियों को लाभ वितरण करते हुए पथ विक्रेताओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है जिससे वे अपने व्यवसाय कें वृद्धि कर रहे है।
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोजगार दिवस के अवसर पर उज्जैन शहरी क्षैत्र के पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत 125 हितग्राहियों को प्रथम ऋण राशि रूपये 10,000/-, 30 हितग्राहियों को द्वितीय ऋण राशि रूपये 20,000/- एवं 05 हितग्राहियों को तृतीय ऋण राशि रूपये 50,000/- एवं जय गजानन्द स्वयं सहायता समूह, मातृ छाया स्वयं सहायता समूह, अंतरा स्वयं सहायता समूह को तीन-तीन लाख का वितरण किया गया।