गोपाल सुनवानी के बदमाशों ने लूटे थे व्यापारी के 2 लाख -पिंगलेश्वर के पास हुई वारदात के आरोपी हिरासत में

उज्जैन। पिगलेश्वर में 22 दिन पहले 2 लाख रूपये रखी जुपिटर लूटने वाले बदमाश पुलिस की हिरासत में आ गये है। बदमाश गोपाल सुनवानी के रहने वाले है। जिनसे लूट में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई है। आज पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सीरोड पिंगलेश्वर-श्री सिंथेटिक्स के बीच 31 अगस्त की दोपहर आलू-प्याज मंडी में बारदान का कारोबार करने वाले लियाकत पिता नत्थे खां और सलीम पिता अब्दुल करीम की जुपिटर को बाइक से आये दो बदमाशों ने ताल मार दी थी। ज़ुपिटर चला रहे लियाकत का संतुलन बिगड़ गया था और दोनों गिरने से घायल हो गये थे। बदमाश उनकी जुपिटर लेकर भाग निकले थे। जिसमें 2 लाख रूपये नगद रखे थे। दिनदहाड़े हुई लूट की खबर मिलने पर पंवासा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लियाकत के घायल होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां बयान दर्ज करने पर सामने आया था कि उसे रूपयों की जरूरत होने पर वह दत्तोर मंडी में खाद बीज का करोबार करने  वाले ओम पाटीदार से 2 लाख रूपये उधार लेकर आ रहा था। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे थे। वहीं क्षेत्र में सर्चिंग की थी। रात 12.30 बजे जयवंतखेड़ा से जुपिटर लावारिस हालत में मिली थी। जिसकी डिक्की में रूपये नहीं थे। 22 दिनों के बाद पुलिस ने वारदात करने वाले दो बदमाशों सिकंदर और जीतू उर्फ जितेन्द्र को हिरासत में लिया है। दोनों गोपाल सुनवानी के रहने वाले सामने आ रहे है। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। वहीं लूट की राशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। आज बदमाशों को न्यायालय में पेश कर मामले का खुलासा किया जायेगा।