विधायक मालवीय ने अतिवृष्टि से हुए सोयाबीन फसलों को नुकसान को लेकर कलेक्टर से भेंट की

उज्जैन ।  जिले की घट्टिया विधानसभा क्षेत्र नागदा तहसील के अंतर्गत चम्बल एवं चामल नदी पर ग्राम मदगनी, पिपलौदा सागोती माता के मध्य ग्रेसिम उद्योग नागदा द्वारा डेम का निर्माण किया गया है इससे 6 फीट की ऊंचाई अस्थाई गेट जो 30 सितंबर तक लगाए जाते है किंतु अगस्त माह में ही गेट बंद कर देने के कारण विगत दिनों भारी बारिश के कारण बाढ़ स्थिति बनी और डेम का पानी ग्राम पिपलौदा सागोती माता, मदगनी, चम्बल पाडलिया, चावंड, सेकडी, गिड़ावदा, सोनचिड़ी, राजोटा आदि लगभग 15 से 20 गांव डूब से प्रभावित हुए हैं गांवों के मकान में 12 फीट तक पानी भर जाने से 150 के लगभग मकान गिर चुके हैं। इन ग्रामों की सैकड़ों बीघा की सोयाबीन फसल 100 प्रतिशत नष्ट हो चुकी है और अनेक पशुओं की मृत्यु हो गई हैं। विधायक रामलाल मालवीय ने बताया कि मेरे स्वयं के द्वारा लगातार 3 दिनों से इन ग्रामों का रात दिन दौरा किया जा रहा है। बाढ़ से प्रभावित उक्त ग्रामों के ग्रामीणजनों के घरों में पानी भरने से घर की समूर्ण सामग्री घर में रखा अनाज, लहसुन, प्याज आदि सब कुछ नष्ट हो चुका है, अनेक ग्रामीणजनों के पास न ही खाने की सामग्री बची ओर न ही रहने के लिए आशियाना है। इसी दौरान कलेक्टर द्वारा सबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गए कि प्रभावित गांवों में 2 माह का राशन बांटा जाए। यह जानकारी पानबिहार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय आंजना विनायगा ने दी।