नीमच : कांग्रेसजन ने पूर्व मंत्री स्व. पाटीदार की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

नीमच ।  जावद के विधायक रहे दिवंगत कांग्रेस के कद्दावर नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व काबिना मंत्री घनश्याम जी पाटीदार के २१ सितंबर को जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों ने उन्हें याद कर नमन किया व जावद बस स्टैंड परिसर में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए व उनके द्वारा जावद की जनता व जावद विधानसभा के लिए किए गए कार्यों को याद किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता व जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने उन्हें याद करते हुए कहा की २१ सितम्बर को जनकपुर कस्बे के एक साधारण परिवार मे घनश्याम पाटीदार (पूर्व विधि एवं सामान्य प्रशासन मंत्री, मध्यप्रदेश शासन) ने जन्म लिया। श्री पाटीदार शुरू से ही कांग्रेस के प्रति समर्पित रहे। लगातार कोशिशों के बाद तीन-तीन बार टिकिट नही मिलने के बावजूद भी कभी पार्टी के प्रति बगावत का विचार उनके मन में नहीं आया। इसी वफादारी ने श्री पाटीदार को वर्ष 1993 मे कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी बनाया और श्री पाटीदार पहली बार कांग्रेस से विधायक बने। विधायकी कार्यकाल मे एक साधारण व्यक्ति की तरह जनसेवा मे संलग्न रहे और आम आदमी के दर्द को अपना दर्द समझा। इसी विशेषता मे वर्ष १९९८ मे पुन: श्री पाटीदार को कांग्रेस के इतिहास मे पहली बार जावद के विधानसभा क्षैत्र से दूसरी बार विधायक चुना। इस बार श्री पाटीदार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के मंत्रीमण्डल मे सामान्य प्रशासन एवम् विधि मंत्री बनाये गये।
श्री पाटीदार के जमाने मे जावाद विधानसभा को पोलीटेक्निक कालेज, आईटीआई कालेज, जावद के महाविद्यालय में कई विषयो पर अध्यापन शुरू करना तथा अन्य कई जगहो पर शिक्षा और चिकित्सा के क्षैत्र मे तथा स्टापडेम आदि उल्लेखनीय कार्य श्री पाटीदार द्वारा कराये गये। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जावाद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा, संजय शर्मा, गोपाल शर्मा जिला महामंत्री, गोविंद सिंह सांडा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस रतनगढ़, विजय राठौर जिला महामंत्री, आदि उपस्थित हुए।