मन्दसौर : रूपचांद आराधना भवन में कल्पसूत्र का वाचन प्रारंभ, चल समारोह निकला

मन्दसौर ।  पयुर्षण महापर्व में चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में पर्युषण पर्व में साध्वी श्री अर्हताश्रीजी मण्साण् व साध्वी श्री सिद्धम मण्साण् की पावन निश्रा में कल्पसूत्र का वाचन प्रारंभ किया। कल्पसूत्र के वाचन के शुभारंभ पर शास्त्रजी का चल समारोह निकाला गया। दोनों साध्वीजी की पावन निश्रा में निकले इस चल समारोह में बड़ी संख्या में धमार्लुजन शामिल हुए। रूपचांद आराधना भवन से प्रारंभ होकर यह चल समारोह चौधरी कॉलोनीए आदिनाथ विहार होकर पुन: रूपचांद आराधना भवन पहुंचा। यहां कल्पसूत्र को बैराने का धर्मलाभ सिद्धमजी मण्साण् के सांसारिक परिवार मंजूबेन राजेश जैन ;नलखेड़ाद्ध ने प्राप्त किया। ज्ञानपूजा की बोलियों का धर्मलाभ उमेश पितलिया परिवारए कोमलचंद प्रकाशचंद छाजेड़ परिवार, महेन्द्र चौरड़िया परिवार, शोभागमल ओस्तवाल परिवार, तेजपाल बापूलाल भावगढ़वाला परिवार ने तथा अष्ठ प्रकारी पूजा का लाभ जेनु जैन परिवार ने लिया। चल समारोह व धर्मसभा में श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, ट्रस्टी प्रमोद जैन न.पा. पारसमल जैन सुवासरा वाला, चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोज जैन, समाजसेवी राजकुमार डोसी, संदीप धारीवाल, जेनु जैन आदि ने सहभागिता की।

Author: site editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *