April 24, 2024

सुसनेर। लंबे समय से राजमार्ग पर स्थित ढाबों में हो रही अवैध रूप से शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई की है। एसडीओपी आकांक्षा बेछोटे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थो के विरूध नशा मुक्ति अभियान के तहत राजमार्ग पर स्थित तीन ढाबों पर कार्रवाई की गई है तथा यहां से अवैध शराब की 150 से अधिक क्वार्टर जप्त किए हैं। पुलिस ने इन ढाबा संचालकों के विरुद्ध आबकारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण भी पंजीबद्ध कर लिया है। अब पुलिस इन ढाबा संचालकों के द्वारा अवैध रूप से शराब कहां से लाई जाती हैं इसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। एसडीओपी आकांक्षा बेछोटे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नशामुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर के निर्देशन में सुसनेर विकासखंड में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज यह कार्रवाई की गई है।