मन्दसौर : 10 दिसं. को सिंधी समाज के उच्च शिक्षित युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन होगा

मन्दसौर ।  समाजसेवी एवं सिन्धी समाज संरक्षक दृष्टानन्द नैनवानी ने बताया कि नागपुर सिन्धी सोश्यल फोरम एवं धार्मिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 22वां उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय का आयोजन दिनांक 10 दिसम्बर, रविवार को प्रात: 8 बजे जगत सेलीब्रेशन हॉल, रिंगरोड़, जरीपटका, नागपुर में किया जा रहा है। जिसमें सम्मिलित होने वाले प्रत्याशियों के लिये ठहरने व भोजन की व्यवस्था वहीं की गई है। जिसमें पंजीयन की अंतिम दिनांक 28 नवम्बर रखी गई है। श्री नैनवानी ने बताया कि सिंधी समाज के डिग्री होल्डर युवक एवं युवतियों के संजोये हुए सपनों को साकार रूप देने तथा मनपसंद जीवनसाथी पाने हेतु परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचय सम्मेलन में पहले आए 100 युवक एवं 100 युवतियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। उच्च पदों पर आसीन युवक.युवतियों की व्यस्तता को देखते हुए इस परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक युवक.युवती 28 नवम्बर 2023 तक अपने आवेदन पत्र नागपुर भेज सकते है। प्रतिवर्ष इस सम्मेलन में करीबन 20 से 25 प्रतिशत रिश्ते तय होते है।