शिवराज करेंगे बिजली बिल माफ, छोटे बकायादारों का सितंबर में बिल आएगा जीरो

70 लाख बकायादारों के 450 करोड़ माफ करने की तैयारी में सरकार

 

भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मप्र सरकार बिजली बिल न भर पाए छोटे उपभोक्ताओं को इस भार से मुक्त करने की तैयारी कर रही है। 27 अगस्त को भोपाल में लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद ऊर्जा विभाग इसका मसौदा तैयार कर रहा है। जिसके अनुसार प्रदेश में 1 किलो वॉट के सिंगल फेस कनेक्शन वाले बकायादारों के अगस्त तक के बिल माफ किए जाएंगे। मप्र में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार कुल उपभोक्ता 1.25 करोड़ हैं, जिनमें 1 किलोवाट भार वाले 1 करोड़ उपभोक्ता हैं इनमें 70 लाख बकायादार उपभोक्ता हैं, जिन पर 450 करोड़ रुपए का बकाया है।
सूत्रों के अनुसार गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस मसौदे को मंजूरी मिलनी थी। लेकिन कुछ संशोधनों के कारण यह प्रस्ताव कैबिनेट में नहीं रखा जा सका। अब सितंबर के पहले सप्ताह तक इस पर शासन की मुहर लगने के बाद इस पर अमल शुरू हो जाएगा। इसके बाद सितंबर में इन उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आएगा।

You may have missed