नीमच : स्व. गौरीशंकर शर्मा की स्मृति में स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआफ्रेंड्स ग्रुप ने रोटरी मंच पर समा बांधा

नीमच ।  रविवार को स्वर्गीय गौरीशंकर शर्मा स्मृति आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम रोटरी क्लब ,सभागार में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय बच्चन जी ने रखा। तथा गीतमाला संस्था के अध्यक्ष व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सहयोगी रोटरी क्लब के अध्यक्ष विमल सरावगी, ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम संबंधी रोटरी के उद्देश्यों को रोटेरियन पुरुषोत्तम गुप्ता ने रखा।स्व पंडित गौरीशंकर शर्मा के अभिन्न मित्र रहे ,साहित्य कार गजलकार प्रमोद रामावत ‘प्रमोद “ने संस्मरण उपस्थित लोगों के समक्ष सुनाएं। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ।
इसके पूर्व मंडलाध्यक्ष दर्शन सिंह गांधी, अनिल चौरसिया, बृजेश सक्सेना , मधुसूदन खंडेलवाल ,अरविंद गोयल आदि की उपस्थिति मे अतिथिगण एडवोकेट मुकेश भटनागर, समाजसेवी जम्बू कुमार जैन, नारायण होतवानी, हाजी रजाक चौधरी, साहित्यकार प्रमोद रामावत ने मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रजवलन किया। कार्यक्रम में इंडियन आईडल फेम वाहिद नदीम ने भी अपनी प्रस्तुति देकर सराहना बटोरी।गीत माला कार्यक्रम में प्रारम्भ, भोले औ भोले तू रूठा…गीत से वातावरण शिवमय हो गया।
वरिष्ठ पत्रकार व सूर साधक डॉ.जीवन कौशिक ने सावन की फुहार के साथ,हरफन मौला किशोर कुमार के गीत – रिम जिम गिरे सावन,सुलग सुलग… फ्रेंड्स ग्रुप अध्यक्ष महेश जी शर्मा द्वारा- दिल की आवाज भी सुन मेरे फसाने…वहीं, गोपाल गर्ग ने -तुम अगर साथ देने का वादा करो …की सुमधुर प्रस्तुति दी। इसके अलावा बिंदिया चमकेगी चूड़ी खनकेगी…की राजेंद्र भवरेला ने, – ये शाम मस्तानी… माना हो तुम बेहद हंसी .. जाने जा ढूंढता फिर रहा रंग और नूर की बारात किसे पेश करूं…. तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है… मेरे ख्वाबों में जो आए नन्हे से गायक जूनियर जगजीत सिंह जय ने, – वो कागज की कश्ती बारिश का पानी, से खूब दाद बटोरी, वहीं छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी.. बिंदिया चमकेगी चूड़ी खनकेगी.. .इशारे इशारों में दिल देने वाले… की एक से बढ़कर एक,शानदार प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम में संयोजक, मोहम्मद इस्माइल ,गीतमाला संस्थाध्यक्ष राजेंद्र भवरेला, सचिव चंद्रप्रकाश निर्वाण एवं संगीतगुरु ,बच्चन जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।