मन्दसौर में नर्सिंग छात्रों ने गांधी चौराहा पर किया चक्काजाम, यातायात हुआ बाधित

मन्दसौर ।  तीन साल से परीक्षा नहीं होने से परेशान नर्सिंग छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन के तीसरे दिवस गांधी चौराहा पर चक्काजाम कर दिया। एक घण्टे से अधिक समय तक छात्र गांधी चौराहा पर विरोध प्रदर्शन करते रहे जिससे यातायात बाधित हुआ। छात्र-छात्राओं ने थालियां बजाकर नारेबाजी भी की। मौके पर अनुविभागीय अधिकारी व सीएसपी भी पहुंचे तथा छात्र-छात्राओं को समझाकर चक्काजाम हटवाया।मंदसौर नर्सिंग कॉलेज के एमपीएमस यूनिवर्सिटी के खिलाफ तीन दिन से गांधी चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे है। पहले दिन के धरना प्रदर्शन के बाद उनका टेंट भी वहां से हटा दिया गया जिसको लेकर भी छात्र-छात्राओं में रोष था। छात्रों ने बताया कि वे 2021-22 के नर्सिंग छात्र है तथा तीन साल से यूनिवर्सिटी ने उनकी परीक्षा नहीं ली गई हैं। वे तथा उनके परिजन काफी परेशान है। कई छात्र गरीब है तथा लोन लेकर पढ़ाई कर रहे है। परीक्षा नहीं लेने से उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। छात्रों ने मांग की कि उनकी परीक्षा जल्द से जल्द ली जाये।अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि परीक्षा का मामला हाईकोर्ट जबलपुर में विचाराधीन चल रहा है। जिसकी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी है तथा उन्हें समझाइश देकर चक्काजाम हटवाया गया है।