मन्दसौर : शासन को सदबुुद्धि हेतु पेंशनरों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया

मन्दसौर ।  भारत पेंशनर समाज एवं पेंशनर एसोसिएशन म.प्र. जिला शाखा मंदसौर द्वारा प्रांतीय शाखा के आव्हान पर गीता भवन बालाजी मंदिर में पेंशनरों द्वारा शासन को सद्बुद्धि देकर मांगों को पूरा करने के लिये संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पेंशनरों ने भगवान हनुमानजी की पूजा अर्चना आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।इस आयोजन में भारत पेंशनर समाज के अध्यक्ष पंडित गोपालकृष्ण शर्मा, पेंशनर एसोसिएशन म.प्र. के जिलाध्यक्ष सतीश नागर, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, पुलिस पेंशनर संघ के प्रांताध्यक्ष एम.पी.सिंह परिहार, पेंशनर समाज एवं एसोसिएशन के जिला महामंत्री सुनील व्यास, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चौहान, जिला सचिव दिनेश आचार्य, कन्हैयालाल भावसार, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, वरिष्ठ पेंशनर रूपनारायण जोशी, कृष्णकांत सोनी, डी.के. जैन, अभय जैन, अजय जैन आदि उपस्थित थे। आभार कन्हैयालाल भावसार व सुनील व्यास ने माना।