मन्दसौर में सीखो कमाओ योजना अंतर्गत जिले के 192 युवाओं को लाभ मिला

मन्दसौर । मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से आॅन जॉब ट्रेनिंग का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले में कुशाभाऊ ठाकरे आॅडिटोरियम में किया गया। जिसे सभी युवाओं ने देखा और सुना। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, सीतामऊ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष जितेंद्र चौहान सहित वाणिज्य कर अधिकारी श्री रौनक दुबे, आईटी प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य मौजूद थे।इस अवसर पर मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया कि देश की पहली ऐसी योजना है। जिसने युवाओं को सीखने के साथ रोजगार भी प्रदान किया। विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि इस योजना के माध्यम से जिले के 192 युवाओं को अनुशंसा पत्र प्रदान किए गए हैं। इसके लिए जिले में 17 हजार युवाओं ने पंजीयन करवाया है। इसमें 276 कंपनियां निर्धारित की गई थी। पूरे मध्य प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत 8 लाख युवाओं ने आवेदन किया। सरकार ने एक नहीं कई योजनाएं चलाई हैं। जिनसे हर हितग्राही को लाभ मिल रहा है। 3 लाख बेटे, बेटियों की फीस सरकार भर रही है। मेडिकल की पढ़ाई हो, चाहे इंजीनियर की पढ़ाई हो अब हिंदी माध्यम में होगी