उज्जैन रोड ब्रिज पर लाखों रूपए की मरम्मत के नाम पर डामर की टिकट चिपका दी

देवास ।   उज्जैन रोड ब्रिज पर लाखों रूपए की मरम्मत के नाम पर डामर की टिकट चिपका दी गई है। बार-बार फिजूल पैसे खर्च मामूली मरम्मत कर दी जाती है। जब सडक सीमेंट क्रांकीट की है तो उस पर डामरीकरण का कार्य क्यों किया जा रहा है। युवा शिवसेना जिलाध्यक्ष तरुण देशमुख ने बताया कि शहर के सबसे व्यस्ततम ब्रिज में से एक उज्जैन रोड इटावा ब्रिज जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने लाखों रुपए रिपेयरिंग में बर्बाद कर दिया, लेकिन फिर भी ब्रिज पर जो तिकडिय़ा चिपकाई गई है। वह दशार्ती है कि किस प्रकार से शासकीय अधिकारी ठेकेदार मिलकर जनता के पैसे की लाखो रुपए की तिकड़ी चिपका कर जनता को ठगने का कार्य कर रहे है। सीमेंट क्रांकीट की सडक पर डामर से तिकड़ी चिपका कर, कहीं पैसे निकाल दिए हैं, लेकिन जिस प्रकार से ब्रिज के ऊपर सरिया निकल रहे है।
यह जानलेवा सरिए कहीं वाहनों के टायरों को खत्म कर रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 10 से 12 गाडि?ां पंचर हो रही है। वाहनों टायर फटने से सरिये घुस जाने के कारण आम नागरिकों के वाहनों में नुकसान हो रहा है। इतनी दयनीय स्थिति होने के बाद भी निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे है। क्या जनता को केवल आवेदन निवेदन करने का कार्य ही बचा हुआ है। या फिर स्वयं अधिकारी अपनी गंभीरता को नहीं समझ रहे। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कलेक्टर, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, निगमायुक्त को तत्काल ब्रिज पर सीमेंट क्रांकीट से ब्रिज पर बने गड्ढों को भरने की मांग की है। शीघ्र स्थाई निराकरण नही किया गया तो शिवसेना आमजन के साथ लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सडकों पर उतरेगी।