इंदौर की फैक्ट्री मे हो रहा था नकली व मिलावटी बायो डीजल का निर्माण, इंदौर में आसपास के जिलों में बिक रहा था धड़ल्ले से

 

इंदौर। क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम द्वारा नकली और मिलावटी बायो डीजल निर्माण करने वाली फैक्ट्री पर संयुक्त कार्रवाई की है। बाणगंगा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में यह फैक्ट्री संचालित हो रही थी। कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच द्वारा लाखों रुपए की कीमत का 5300 लीटर नकली बायोडीजल बरामद किया है। संचालक रिंकू उर्फ मदन मोहन और श्रीराम निवासी शाजापुर पर द्वारा शहर के साथ साथ आस पास के जिलों नकली बायो डीजल में बेचा जा रहा था। नकली बायो डीजल के सैंपल खाद विभाग द्वारा लेबोरेटरी मे जांच के लिए भेजे गए थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की है। इस दौरान क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया टीम के साथ मौके पर मौजूद थे।