पीजी कॉलेज में प्रयोगशाला व कक्षों का हुआ लोकार्पण

मन्दसौर ।   म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग की यशस्वी विश्व बैंक (वित्त पोषित) परियोजनान्तर्गत २ करोड़ से अधिक की लागत से भौतिकी प्रयोगशाला, वानस्पतिकी प्रयोगशाला एवं अतिरिक्त व्याख्यान कक्षों का लोकार्पण समारोह महाविद्यालय के श्री कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह तथा स्थानीय प्रबंधन समिति द्वारा वित्त पोषित पेवर ब्लॉक कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक यशपालसिंह सिसौदिया महाविद्यालय को मिले नवीन कक्षों एवं प्रयोगशालाओं का लाभ क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए किया जावेगा। आपने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं और अधोसंरचना निर्माण हेतु खर्च राशि का सदुपयोग और रखरखाव हो सके इस हेतु जवाबदेही भी तय की जानी चाहिए। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एल.एन. शर्मा, प्राध्यापक डॉ. बी.आर. नलवाया, डॉ. डी.सी. गुप्ता, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में शोधार्थियों को पीएच.डी. अवार्ड होने पर सम्मानित किया। स्वागत उद्बोधन स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने दिया। लोकार्पण कार्यक्रम में नपाध्यक्ष रमादेवी, गुर्जर, क्षितिज पुरोहित, अजय आसेरी, मिथुन वप्ता, अरुण शर्मा, अजीजुल्लाह खान, राजाराम तंवर, प्राचार्य डॉ. उमा गगरानी, गुरदीपसिंह आंजना, विजय गर्ग आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ. सीमा जैन ने किया। आभार डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ ने माना।