दो दिवसीय नि:शुल्क योग एवं चिकित्सा विज्ञान शिविर सम्पन्न

मण्डलेश्वर ।  दो दिवसीय निशुल्क योग एवं चिकित्सा विज्ञान शिविर व सत्संग किया गया समापन दिवस पर पूज्य साध्वी देवा दीत साध्वी देवा नी जी एवं साध्वी देव सौम्या जी द्वारा संगीत मय योग कराया गया सर्वप्रथम महिला पतंजलि योग समिति की डॉक्टर ज्योत्सना तवर एवं उनकी टीम द्वारा चंदन तिलक लगाकर एवं आरती उतारकर एवं पुष्पा हार से स्वागत किया गया तत्पश्चा पी सांदीपनि अकादमी के प्राचार्य कमलेश जोशी जी अक्षय पात्र सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष भाई एवं रेवा योग सेवा संगठन के संरक्षक विजय बडोले जी एवं संगठन के सभी साथियों ने ब्रह्म कुमारी विश्वविद्यालय की मंगल दीदी एवं उनके साथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया बैठकर करने वाले सूक्ष्म अभ्यास एवं आसन कराए गए योग यज्ञ चिकित्सा शंखनाद भ्रामरी कपालभाति अनुलोम विलोम सभी प्राणायाम के अद्भुत लाभ बताए गए अनुलोम विलोम और कपालभाति करने से अनंत गुना लाभ के बारे में बताया गया हमारे फेफड़े मैं आॅक्सीजन की मात्रा हम 50 प्रतिशत ही उपयोग कर पाते हैं यदि शंखनाद के साथ प्राणायाम भी करें तो 100 प्रतिशत स्वास्थ्य संबंधित कोई भी रोग नहीं हो सकता।