इंदौर से नेटवर्क प्रॉब्लम चैक करने आया था उज्जैन महाकाल मंदिर के पास जियो के टॉवर से गिरा युवक, मौत

उज्जैन। महाकाल मंदिर और महाकालोक लोक में लगे जियो के मोबाइल टॉवर में नेटवर्क प्रॉब्लम आने पर इंदौर से संधारण के लिये आया कर्मचारी शुक्रवार दोपहर 50 फीट ऊंचे टॉवर से गिर गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों को खबर मिली तो शाम वह जिला अस्पताल पहुंचे। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी और परिजनों के साथ कंपनी अधिकारियों के बयान दर्ज किये जाएगें। देवास के रानीबाग में रहने वाला शादाब पिता अकरम नागौरी 24 वर्ष इंदौर जियो मोबाइल कंपनी में काम करता था। शुक्रवार को उसे इंदौर से महाकाल मंदिर में लगे कंपनी के टॉवर में नेटवर्क प्रॉब्लम होने पर संधारण कार्य के लिये भेजा गया था। वह दोपहर में अन्नक्षेत्र के पास पार्किंग में लगे 50 से 60 फीट ऊंचे टॉवर पर प्रॉब्लम चैक करने के लिये चढ़ा था, उसी दौरान नीचे आ गिरा। उसे आसपास के लोगों ने उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के लिये भर्ती किया गया, लेकिन उसकी हालत काफी गंभीर थी। जियो कंपनी को कर्मचारी के गिरने की खबर मिली तो परिजनों को अवगत कराया गया। शाम 4.30 बजे के लगभग खबर मिलने पर परिजन उज्जैन पहुंचे और जिला अस्पताल में डॉक्टरों से चर्चा की। सामने आया कि ऊंचाई से गिरने पर शरीर में फे्रक्चर हुआ है। परिजन उसे उपचार के लिये दूसरे अस्पताल ले जाते उससे पहले उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शादाब सालभर से जियो मोबाइल कंपनी में काम कर रहा था। हेड आॅफिस इंदौर में है। उसे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मोबाइल टॉवर में खराबी आने पर भेजा जाता था। शादाब के पिता देवास में वेल्डिंग का काम करते है। उसकी एक बड़ी बहन और छोटा भाई है। घटना की जानकारी लगने पर कंपनी के कर्मचारी अस्पताल पहुंच गये थे। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि टॉवर से गिरने के बाद अस्पताल से अज्ञात की सूचना मिली थी। मौत होने और परिजनों के आने पर नाम-पता ज्ञात हुआ है। मामले में मर्ग कायम किया गया है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।